महिला वकील से रेप के आरोपी को दिल्ली से पकडा, जेल भेजा

संसद के बाहर चाय की दुकान से किया गिरफ्तार, खुद को मीडियाकर्मी बताकर करने लगा हंगामा

इंदौर। खुद को संसद भवन में केंद्र सरकार का कर्मचारी बताकर इंदौर की महिला वकील से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दिल्ली में संसद के बाहर स्ट्रीट थाना क्षेत्र की चाय की दुकान से गिरफ्तार किया। इंदौर पुलिस उसे कई दिनों से तलाश रही थी। और उसकी लाइव लोकेशन पर नजर रख रही थी। गिरफ्तार करने के बाद उसे इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने बुधवार को उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने पार्लियामेंट के स्ट्रीट थाना क्षेत्र की चाय की दुकान पर पहुंची तो उसने वकीलों को बुला लिया और हंगामा करने लगा। आरोपी पर इंदौर की महिला वकील ने रेप का आरोप लगाया है। हंगामा कर रहे वकीलों को जब यह बात पता चली तो वे शांत हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और इंदौर ले आई।
टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक 35 साल की हाईकोर्ट महिला वकील से रेप के मामले में पुलिस मंगलवार को आरोपी ध्रुवसिंह लाठी को इंदौर लेकर पहुंची। ध्रुव दिल्ली में एक मैग्जीन में काम कर रहा था। जबकि वह खुद को पार्लियामेंट में सेन्ट्रल गवर्नमेंट का अफसर बताता था। उसने अपनी प्रोफाइल में पीएम की फोटो लगा रखी थी। वहीं सांसद भवन के फोटो केवल साथ अपनी फोटो एडिट कर कई लोगों से इसी तरह से मिलता था।