गैस सिलेंडर के दाम में हुई कटौती, 83 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
नए रेट आज से हुए लागू
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने बड़ी राहत मिली है। लगातार बढ़ रही सिलेंडर की कीमतों से सरकार ने राहत दी है। हालांकि, यह राहत आम लोगों को नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों और होटल मालिकों को मिली है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस महीने 83.50 रुपये कटौती की है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में की गई है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट एक जून से लागू हो गए हैं। कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है।
वहीं एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है। 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14।2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये का है। कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102।5 रुपये, चेन्नई में 1118।5 रुपये, भोपाल में 1108।5, जयपुर में 1106।5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140।5 रुपये का हो गया है।