भैरव चबूतरे पर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

रुनीजा। चामुण्डा धाम गजनीखेड़ी में पँचायत के पास स्थित भैरव चबूतरे समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से एक दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पे पण्डित राजेश पाठक व देवराज पाठक द्वारा इस आयोजन के यजमान चोखा लाल डोडिया व राकेश परमार सहित बड़ी संख्या उपस्थित ग्राम वासियो की उपस्थित में नगर देवता का आव्हान कर वैदिक मंत्रों के साथ आव्हानित देवताओं की स्थापना कर रुद्राभिषेक के साथ भगवान शिव के परिवार का फुलाधिवास, फलाधिवास, अन्नाधीवास, द, वस्त्राधीवास सहित सभी प्रकार की वस्तुओं से अधिवास करवा कर हवन पूजन के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कर पूणार्हुति एवं आरती कर महा प्रसादी का वितरण कर महोत्सव सम्पन्न करवाया।

Author: Dainik Awantika