पात्र लाड़ली बहनों के स्वीकृती पत्र वितरण, विधान सभा क्षेत्र की 64 हजार बहनों को मिलेगा लाभ

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

महिदपुर. विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिये पात्र बहनों के फार्म भरने के बाद लाड़ली बहना योजना के स्विकृति पत्रों के वितरण को लेकर स्थानिय जनपद हाल में राजस्व विभाग के पटवारीगणों जनपद पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों के साथ वृहत्त बैठक का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस एन सोनी, तहसीलदार विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार जितेन्द्र चैरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रियंका टैगोर के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष पदमसिंह पटेल, जिला मंत्री शिवनारायण सूर्यवंशी एवं अन्नपूर्णा परमार, नगर मंड़ल अध्यक्ष उमा पाण्डे, संजय सिंघानिया, संदीप व्यास, महांमत्री देवेन्द्र उद्वव, भीम दावरे, हरिसिंह चुण्ड़ावत, पवन परमार आदि मंचासीन रहे।
जानकारी देते हुए भाजपा मीड़िया प्रभारी ओम सोनी के द्वारा बताया गया कि राजस्व विभाग के पटवारीगणों जनपद पंचायत सचिव एवं सहायक सचिवों के साथ आयोंजित बैठक को संबोधित करते हुए एसड़ीएम एस एन सोनी के द्वारा लाड़ली बहना योजना के पंजियन तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय के बारे में जानकरी प्रदान करते क्षेत्र की झारड़ा तहसील तथा महिदपुर तहसील में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये सभी का धन्यवाद कर उनका करतल ध्वनी से सम्मान किया।
वहीं अपने उदबोधन में जानकारी देते हुए क्षेत्र के विधायक चैहान के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में क्षेत्र में 900 से अधिक आवेदन नामांत्रण, खसरा नकल, बंटवारा आदि के थे जिसमे से 880 आवेदनों पर कार्यवाही कर समस्या का निदान किया गया तथा नामांत्रण बंटवार खसरा नकल आदि के साथ जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना लाडल़ी बहना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में पूरे संभाग से सबसे अधिक लगभग 64 हजार पंजियन हुए है जिनके स्विकृति पत्रों का वितरण 01 जून से प्रारंभ किया जावेगा तथा सभी को मिलकर 06 जून तक ढोलों के साथ उत्सव मनाते हुए पात्र लाड़ली बहना के स्विकृति पत्रों को उनके घर जाकर उन्हें प्रदान करना है। 10 जून से लाड़ली बहना के खातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा रु 1000 की राशी खातों में डाला जाना शुरू किया जावेगा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस योजना के स्विकृति पत्रों के वितरण के लिये नगरीय क्षेत्र के 26 तथा जनपद पंचायत के 230 पोलिंग विधानसभा क्षेत्र के कुल 256 पोलिंग बूथ तक प्रत्येक बूथ स्तर तक उत्सव के रुप में आयोजन कर स्विकृति पत्र लाड़ली बहनों को प्रदान करवाया जाना है तथा सभी को इसके लिये दायित्व सौंपा गया।