खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन, देर रात तक भजनों पर झूमे श्रोता

सुसनेर। एकादशी के अवसर पर विपुल भारती शर्मा के द्वारा जामुनिया रॉड स्थित नवीन मकान पर श्री खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में खाटूश्याम बाबा की ज्योत प्रज्जलित की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने ज्योत में आहुतियां दी। इस दौरान स्थानीय भजन गायिका दीक्षा जैन व भजन गायक प्रदीप बजाज, घनश्याम शर्मा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दोरान देर रात तक भजनों पर जमकर झूमे श्रोता ।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika