नेपाल के पीएम आज इंदौर- उज्जैन आएंगे, महाकाल के दर्शन करेंगे
इंदौर में वेलकम मालवी पगड़ी से होगा, मैरिएट में ठहरेंगे, पुलिस ने रूट और सिक्योरिटी पर रिहर्सल की
इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2-3 जून को मध्यप्रदेश आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड 2 जून को इंदौर में पहुंचने के बाद महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएंगे। इसी दिन वे इंदौर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कामों का जायजा लेंगे। इंदौर में उनका मालवी पगडी पहनाकर वेलकम किया जाएगा। वे शुक्रवार को होटल मैरिएट में ठहरेंगे। इसे लेकर पुलिस ने गुरुवार को होटल के अंदर व बाहर की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले ली है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। यहाँ वे गर्भगृह में पूजन अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर आला अधिकारियों ने महाकाल मंदिर में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इंदौर में मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस स्पेशल इकोनॉमिक जोन का दौरा करेंगे और दोपहर को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।