नेपाल के पीएम आज उज्जैन आएंगे महाकाल की दर्शन व्यवस्था बदलेगी
– मप्र के राज्यपाल अगवानी करने आएंगे, मंदिर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार को उज्जैन आ रहे हैं। इस दौरान वे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे।प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्था बदली जाएगी।
प्रधानमंत्री प्रचंड मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनकी अगवानी करने मंदिर पहुंचेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर व बाहर सभी जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस गुरुवार सुबह से ही तैनात है। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान मंदिर में आम दर्शन निरंतर चालू रहेंगे। लेकिन प्रवेश सामान्य दर्शनार्थियों का हरसिद्धि चौराहे से बड़ा गणेश होकर 4 नंबर गेट से रहेगा। यहां से विश्रामधाम, सभामंडप, गणेश मंडप के बेरिकेट्स से श्रद्धालु भगवान महकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी 5 नंबर गेट से वापस बाहर जाएंगे।