चाकू की नोंक पर कृषक पुत्र से लूटे 3.50 लाख

उज्जैन। पिता से लिये डेढ़ लाख और बैंक से निकाले 2 लाख रुपए लेकर कृषक पुत्र दवा व्यापारी को देने जा रहा था। रास्ते में 2 बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोका और कार से नीचे उतार लिया। बदमाश उसके पास रखे 3.50 लाख और कार लूटकर भाग निकले है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद एसपी घटनास्थल पहुंचे थे। कृषक पुत्र ने 2 दिन पहले ही कार खरीदी थी।
वारदात नरवर थाना क्षेत्र की सीमा एमआईटी और करछा फंटा के बीच गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग होना सामने आया है। टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि ग्राम हंसखेड़ी में रहने वाला अजय पिता बालाराम जाट 28 वर्ष 2 दिन पहले खरीदी कार से नरवर की ओर जा रहा था। किसी को 3.50 लाख रुपये देने के लिये जा रहा था। रास्ते में उसने बाइक से आये 2 बदमाशों ने रोका और बोला कि कार कहा से खरीदी है, उन्हे भी लेना है, वह बात कर रहा था उसी दौरान एक अन्य बाइक से 2 बदमाश ओर पहुंच गये। चारों ने अजय को चाकू अड़ाया और कार से बाहर निकालने के बाद कार लेकर भाग निकले। कार में 3.50 लाख रुपए भी रखे थे। बदमाश एक बाइक मौके पर छोड़ गये है। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। कार उज्जैन की ओर जाना बताई गई है। जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जल्द बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika