25 दिन पहले पिता बने बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड

उज्जैन। यश बैंक में डिप्टी मैनेजर 25 दिन पहले पिता बना था, बुधवार शाम उसने जहर खा लिया और बहन को कॉल कर बताया। दोस्त उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौत हो गई। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
वृंदावनधाम कालोनी में रहने वाला हिमांशु पिता प्रमोद राठौर 32 वर्ष बुधवार को बैंक से छ्ट्टी होने के बाद घर आने के लिये निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर शाम उसने बहन हिमानी को वाट्सएप पर कुछ बैंक खातों की डिटेल भेजी और कॉल कर बोला कि जहर खा लिया है। घर नहीं आऊंगा। बहन ने पूछा कहा है तो बताया कि शांति पैलेस-वृंदावनधाम सर्विस रोड शिव मंदिर के पास। हिमानी ने उसके दोस्तों को काूल किया। दोस्त पहुंचे और उसे घर लेकर आये। परिजनों से बातचीत करते वक्त उसे उल्टियां होने लगी। तत्काल नानाखेड़ा निजी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी सामने आई कि जहर खाने के बाद उसने कोल्ड्रिंग्स पी है। डॉक्टरों ने उपचार की शुरूआत की, लेकिन जहरीला पदार्थ सल्फास था। कुछ घंटे चले उपचार के बाद हिमांशु की मौत हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम किया और सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान भाई पवन राठौर ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले नागदा में शादी हुई थी। 25 दिन पहले पिता बना था। 5 दिनों से डिप्रेशन में था। बैंक में काम का प्रेशर होने की बात परिजनों से कही थी। उसने 16 लाख रुपए लोन लिया था, उसे नौकरी जाने का तनाव भी था। पिता कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ है। बहन निजी स्कूल में शिक्षिका है। भाई पवन ने बताया कि यश बैंक में कुछ महिने पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। उससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में था। दोस्तों ने बताया कि हिमांशु काफी तनाव में था और मरने की बात कहता था, उसे काफी समझाया था। पिता ने लोन की इएमआई की चिंता नहीं करने की बात कहीं थी। मामले में नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे।