लावारिस मिले चार बच्चों को रहने के लिए नहीं मिल रहा ठिकाना
मां छोड़ कर चली गई, पिता और दादा-दादी आर्थिक तंगी के कारण नहीं रखना चाहते
इंदौर। पिछले माह एमवाय अस्पताल के पास लावारिस मिले चार बच्चों को अभी तक रहने का ठिकाना नहीं मिला है। फिलहाल बाल कल्याण समिति ने बच्चों को अशोक नगर स्थित बाल आश्रम को सौंपने के निर्देश दिए हैं। ताकि वहां उनका अच्छे से पालन-पोषण हो सके। यहां दादा-दादी को बच्चों से मिलने की छूट रहेगी। अब बच्चों का मेडिकल कराकर जल्द ही उन्हें अशोक नगर भेज दिया जाएगा।
पिछले माह चार बच्चों रेशमा (8), रूबी (6), शेरू (4) व सबसे छोटा बेटा सलमान (2) का पिता मुंशी खान भोपाल से इंदौर पहुंचा था। उसने बच्चों की शिनाख्त की थी। उनके आधार कार्ड व दस्तावेज लेकर लौटने का कहकर चला गया था। इस बीच चाइल्ड लाइन व पुलिस ने प्रयास किए लेकिन वह नहीं लौटा।
फिर पता चला कि उसकी पत्नी जब घर से चारों बच्चों को लेकर निकली थी तो साथ में इन सभी के आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज साथ ले गई थी। फिर रात को इंदौर पहुंचने के बाद इन्हें एमवाय अस्पताल के पास छोड़ा और अपने दोस्त के साथ चली गई।
दूसरी ओर चाइल्ड लाइन ने अशोक नगर में रहने वाले दादा-दादी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वे बच्चों को नहीं रख सकते। मामले में पिता मुंशी खान से बात की तो उसने कहा कि मैं मजूदरी करता हूं, बच्चों का ध्यान कैसे रख पाऊंगा।