चाइनीज लोन एप की वसूली करने वाले दो ब्लैकमेलर दिल्ली से गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बिहार और उत्तर प्रदेश के गिरोह की तलाश में मारे छापे
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज लोन एप के लिए वसूली का काम करते थे। आरोपी महिलाओं के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बना लेते थे। पुलिस ने गिरोह में शामिल दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के बदमाशों को चिह्नित किया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों एक युवती की शिकायत पर अवैध वसूली का केस दर्ज किया था। मंगलवार को साइबर एक्सपर्ट ने प्रदेश के बाहर छापे मारे। बिहार के सहरसा से सीपक और बरेली से अमन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अश्लील फोटो बनाकर लोगों से अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन जब्त किए तो पता चला कि पूरे देश में लोगों को कॉल लगा रहे थे।
कान्ट्रैक्ट लिस्ट के जरिए वाट्सएप करते थे अश्लील फोटो
फटाफट लोन देने वाला एप ग्राहकों का फोन हैक कर डाटा-कान्ट्रैक्ट लिस्ट ले लेता था। यह लिस्ट सीपक और अमन के पास पहुंचा दी जाती थी। अमन और सीपक पहले ग्राहक से रुपयों की मांग करते थे। रुपये न देने पर आरोपी कान्ट्रैक्ट लिस्ट के आधार पर ग्राहक के रिश्तेदार और परिचितों कोर्ट अश्लील फोटो भेजना शुरू कर देते थे।