अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन मंच पर गिर पड़े, चोट नहीं आई
ब्रह्मास्त्र वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में गिर पड़े। वे यहां ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने आए थे। भाषण देने के बाद उन्होंने एक कैडेट से हाथ मिलाया और जैसे ही वे अपनी सीट की तरफ जाने लगे, तभी वे स्टेज पर गिर पड़े। एयरफोर्स अधिकारियों ने उन्हें उठाया। उठने में उन्हें कुछ परेशानी आई, हालांकि खड़े होने के बाद उन्हें मदद की जरूरत नहीं पड़ी। व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर बेन लाबोल्ट ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति ठीक हैं, उन्हें चोट नहीं आई। इस कार्यक्रम के वीडियो में दिख रहा है कि बाइडेन जैसे ही खड़े होते हैं, वे उंगली से स्टेज की तरफ इशारा करते हैं। बताया जा रहा है कि यह काले रंग का बैग था, जिसमें रेत भरी थी। बाइडेन का पैर इसी में फंसा था। बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 80 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। वे 2024 में दोबारा चुनाव लड़ने वाले हैं। एक दिन पहले ही उनके डॉक्टर ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि बाइडेन शारीरिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हैं और वे रोजाना एक्सरसाइज करते हैं।