नई पँचायत ने सबकी सहमति से भूमि पूजन कर कार्य किया प्रारंभ
रुनीजा । ग्राम पंचायत विरिया खेड़ी में रोजगार ग्यारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 20 , 21 उगन्मा मार्ग पर खेत सड़क का 14 लाख रु की लागत से मार्ग का कार्य पर्व सरपंच बद्रीलाल काग के कार्यकाल में प्रारम्भ हुआ था। उक्त मार्ग का काम चल रहा था। कुछ विवाद व शिकायत के चलते तथा उसके बाद पँचायत चुनाव आ जाने से काम बड़ हो गया था । जिससे इस मार्ग पर आने जाने वाले किसानों व बडनगर तरफ जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या आ सही थी।
उक्त समस्या को लेकर वर्तमान सरपंच श्री मति राधा मनोहर परमार, उप सरपंच अशोक शर्मा पँचायत के पंचों व ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी व सभी ने मिल बेठकर समस्या का निराकरण कर कार्य प्रारम्भ करनें का सवार्नुमति से निर्णय लेकर उक्त मार्ग का पुन: भूमिपूजन वर्तमान सरपंच राधा परमार, सरपंच प्रतिनिधि, मनोहर परमार, उप सरपंच अशोक शर्मा सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मांगीलाल भायल, रमेश शर्मा, छगनलाल राठौड़, गेंदालाल भायल, आदि के द्वारा किया। इस अवसर पर मोहनलाल परमार, प्रकाश काग सहायक रोजगार घनश्याम सीरवी, संजू राठौड़ , धन्नालाल सीरवी सत्यनारायण राठौड़ सहित कई ग्रामीण जन उपस्थिति थे। भूमिपूजन के बाद ग्रामीण जनो ने प्रसन्नता व्यक्त कर की। इस संदर्भ में उप सरपंच अशोक शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि मनोहर परमार ने कहा कि उक्त मार्ग बन जाने किसान भाइयों व बडनगर जानव वाले नागरिकों को कीचड़ आदि से मुक्ति मिलेगी।