बच्चों के अंदर छुपी कला को बाहर निकालने में सहायक है शिविर-मधु दीदी
महिदपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। जो सोमवार से 2 जून तक चलेगा। अतिथि के रूप में अलंकार स्कूल प्राचार्य प्रेम परिहार, एमपीएस स्कूल प्राचार्य सपना छजलानी, ओएसीएस स्कूल प्राचार्य रूपसिंह शाक्य, युवा उद्योगपति सुभाष ठाकुर तथा ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी, नागदा से पधारी रूबी दीदी मौजूद थे। बडी संख्या में बच्चों ने शिविर में भाग लिया। शिविर का शुभारंभ प्रभु स्मृति से किया गया। तत्पश्चात कुमारी लक्षिता ठक्कर ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पधारे रुपसिंह शाक्य सर ने देशभक्तों की भाव भंगिमाओं का प्रदर्शन कर बच्चों को सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी जैसा बनने की प्रेरणा प्रदान दी। सपना छजलानी ने बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक बताया। सुभाष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में ऐसे शिविर सहायक होते है। प्रेम परिहार ने समाज में इस तरह का आयोजन के महत्व को बताया। अंत में ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने
कहा कि शिविर का लक्ष्य बच्चों के अंदर छीपी शक्तियां व कला को बाहर निकालना तथा नैतिक मूल्यों का विकास करना है। शिविर में बच्चों को प्रथम दिवस संगीत के बारे में बताया गया तथा गीत भी सिखाया। आभार मुकेश सूर्यवंशी ने माना। संचालन ब्रम्हाकुमारी रूबी दीदी ने किया।
ब्यावरा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी ब्यावरा सेवाकेंद्र के माध्यम से आज 31 मई 2023 बुधवार को ग्राम बाईहेड़ा मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। गांव की गलियों से होकर गणेश मंदिर प्रांगण में समापन हुआ तथा नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सरपंच प्रेमनारायण दांगी, डॉ नंदकिशोर बैरागी रिटायर्ड सबइंस्पेक्टर, रामचंद्र दांगी, ब्यावरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, तेजस्वी दीदी, व्यापारी गिर्राज दांगी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण दांगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, गांव के सरपंच प्रेम नारायण ने अपील की कि नशा छोड़ो जीवन सुधारो बीड़ी, तंबाकू, जर्दा, गांजा यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा डाकू है जो हम सभी का जीवन लूट कर नर्क के लायक बना दिया है। डॉ. नंदकिशोर ने कहा कि तंबाकू कि जब लत लग जाती है तो इंसान का घर ही खाली हो जाता है इस लत के कारण हमारा परिवार रिश्ते नाते समाज सभी हमसे दूर हो जाते हैं नशे को छोड़ने के लिए आत्मविश्वास और ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा राजयोग एवं ध्यान जो हमें सिखाया जा रहा है इससे हम सभी विकारों से मुक्त हो सकते हैं इसे जीवन में अपनाएं और जीवन को सुखी बनाएं। लक्ष्मी दीदी ने कहां कि आध्यात्मिक शक्ति से राजयोग ध्यान आध्यात्मिक विकास आंतरिक शक्ति को बढ़ावा देता है व्यसनों पर काबू पाने के लिए व्यक्तियों को सशक्त बनाता है तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थ की इच्छा को कम कर सकता है तथा सभी ग्रामवासियों को भगवान को साक्षी मानकर प्रतिज्ञा कराई गई एवं इस अवसर पर जिन्होंने नशा छोड़ा उनका तिलक वा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया, जिसमें रमेशचंद्र दांगी, रामकिशन दांगी, शिवनारायण दांगी, कन्हैयालाल दांगी, छगन सिंह दांगी, रामप्रसाद दांगी, केदार दांगी, बलराम दांगी, भगवत सिंह दांगी और कुछ महिलाओं ने नशा छोड़ने की प्रतिज्ञा की अंत में राजयोग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारीज परिवार के सदस्य एवं गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने के लिए 4 मार्च 2023 को दिल्ली राजधानी में 3 वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन हुआ। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा भारत के सभी राज्यों के 372 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन राजगढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीओपी सनम बी खान, टीआई उमेश यादव, सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र कटारिया, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुधीर कलावत, ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी बीके मधु दीदी एवं समाजसेवी कुलदीप सिंगी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। एसडीओपी सनम बी खान ने कहा कि वर्तमान समय युवा पीढ़ी के अंदर नशा करना एक फैशन हो गया है। नशे की शुरूआत होती है मौज मस्ती से लेकिन धीरे-धीरे यह लत बन जाती हैं जिसके चलते आप समाज व परिवार में अपने सम्मान को खो देते हैं।
नशे के कारण विभिन्न गलत गतिविधियों में संलिप्त हो स्वयं एवं परिवार का जीवन खतरे में डाल देते हैं। मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुधीर कलावत ने बीड़ी सिगरेट शराब के साथ साथ मोबाइल की लत से भी लोगों को दूर रहने की हिदायत दी एवं नशे के भयावह परिणामों के बारे में बताया। ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राजगढ़ जिले के अंतर्गत विभिन्न गांवों, स्कूलों, कॉलेज, जेल, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर इस अभियान के अंतर्गत सेवाये की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि नशे के कारण पारिवारिक संबंध विच्छेद, नैतिक पतन, शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक बीमारियां बढ़ती जा रही हैं इसलिए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आमजन में जागृति लाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया रहा है। आप ने नशे से छुटकारा पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और राजयोगी जीवन पद्धित अपनाने पर बल दिया। टीआई उमेश यादव ने कहा कि ज्यादातर अपराध व्यक्ति नशे की हालत में करता है। इसलिए अपराधमुक्त समाज बनाने के लिए नशे के प्रति जागृति लाना आवश्यक है। इस दिशा में ब्रम्हाकुमारी बहनों का कार्य अति सराहनीय है, कुलदीप सिंगी बाबा ने युवा मित्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे मैं समझाने व खुद इस बुराई से सावधान रहने की बात कही।
सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कटारिया ने अभियान को पूर्ण सहयोग देने व राजयोग मेडिटेशन हेतु प्रेरित करने की बातें हैं। कार्यक्रम पश्चात संस्था के भाई बहनों द्वारा जागृति रैली निकाली गई जिसको आए हुए अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथ में तख्तियां लिए संस्था के सदस्य खिलचीपुर नाके पर पहुंचे। नाके पर संस्था से जुड़े सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागृति संदेश दिया तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा व्यसन मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों को ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट की गई इस अवसर पर संस्था से जुड़े सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।