शोएब ने छात्रा से संदीप बनकर दोस्ती की, फोटो जारी करने की धमकी देने लगा

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर शोएब खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित छात्रा को संदीप यादव (हिंदू नाम) बताकर करीब आया था। उसने दोस्ती कर ली। बाद में फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने लगा। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक मूलत: करगला पदम नगर निवासी 18 वर्षीय छात्रा रामानंद नगर (चंदन नगर) में रहती थी।आरोपित शोएब भी छात्रा के साथ ही पढता था। उस वक्त उसने संदीप यादव नाम बताया और छात्रा से दोस्ती कर ली। वह उसके साथ घुमा और फोटो खींच लिए। छात्रा को उसका असली नाम (शोएब) पता चला तो बातचीत बंद कर दी। आरोप है कि आरोपित ने उसको धमकाया और कहा कि बात नहीं की तो उसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दूंगा। गुरुवार को छात्रा ने थाना में शिकायत की और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
कंडक्टर ने नंबर लेकर युवती से संबंध बनाए
राऊ पुलिस ने भी एक युवती की शिकायत पर आसिफ पुत्र इमरान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित बस का क्लिनर है।उसने आने जाने के दौरान नंबर ले लिए थे। वह शादी के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक युवती नौकरी करती थी। इस दौरान बस से आना जाना करती थी। आरोपित आसिफ ने उससे मोबाइल नंबर ले लिए थे। कहा था कि इंदौर आने के दौरान काल कर देना ताकि वह सीट रोक लेगा। जान पहचान होने पर आरोपित उसके घर आया और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित ने उससे कहा कि मैं पत्नी बना लूंगा। पहले पति को छोड़ने के लिए धमकाया और शादी का दबाव बनाया। गुरुवार को युवती थाने आई और केस दर्ज करवाया।

Author: Dainik Awantika