वर्ल्ड साइकिल डे पर उज्जैन शहर में निकली साइकिल मैराथन, स्वस्थ रहने का दिया संदेश…
उज्जैन। शनिवार 3 जून को पूरे विश्व में साइकिल दिवस का आयोजन किया गया। जिसको लेकर पूरे विश्व में स्वस्थ रहने के सन्देश देने के उदेश्य से साइकिल चलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इसी के तहत आज शहर में भी वर्ल्ड साइकिल डे पर नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया।
स्वस्थ रहने का दिया सन्देश: ली शपथ……सभी को किया पुरुस्कार्त….ख़ुशी की बनी रोनक….
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल निगम सभापति कलावती यादव एवं निगम कमिश्नर रोशन कुमार थे। अतिथियों ने झंडी दिखाकर साइकिल मैराथन का शुभारंभ किया। साइकिल मैराथन नानाखेड़ा कॉसमॉस मॉल से प्रारंभ हुई जो नानाखेड़ा बस स्टैंड दो तालाब फ्रीगंज आईजी बंगाल तरण ताल होते हुए शुभारंभ स्थल पर पहुंची।जहां साइकिल मैराथन का समापन हुआ। यहां जैन मुनि कमल सागर महापौर मुकेश टटवाल निगम सभापति कलावती यादव एवं निगम कमिश्नर रोशन कुमार सिंह द्वारा सभी को पुरुस्कार्त किया गया।