आॅल इंडिया संगीत, नृत्य और ड्रामा प्रतियोगिता में देवास के छात्रों ने हांसिल की कई उपलब्धि
देवास। अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ ग्लोबल हामोर्नी यूनेस्को द्वारा पुणे में आयोजित आॅल इंडिया संगीत नृत्य और ड्रामा प्रतियोगिता में साईं कला संगीत क्लासेस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल की। क्लासेस संगीत छात्रों में लालिमा सक्सेना ने गायन में द्वितीय स्थान, आराध्य बोडसे ने नृत्य में चेयरमैन अवार्ड, प्रसून झांसी वाले ने सिंथेसाइजर में द्वितीय स्थान, आयुष्मान चौहान ने तबला में तृतीय स्थान, देवेंद्र बैरागी ने हारमोनियम में तृतीय स्थान, कैलाश कौशल ने गायन में चेयरमैन अवार्ड, अभय मूले ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 8000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 21 से 31 मई तक चली, जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 1 जून को आयोजित किया गया। विजेता हुए समस्त प्रतियोगी इसी वर्ष दिसंबर महीने में पटाया थाईलैंड में आयोजित होने वाले आॅल इंडिया म्यूजिक, डांस एवं ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य है। यह सांई कला संगीत क्लासेस के लिए बहुत गर्व की बात है। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगीत शिक्षक शिरीष चांदोलीकर आभार मानते हुए बधाई दी।