मन्दसौर : एक्सीडेंट हुई कार में मिले 35 लाख रू., राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया इनकम टैक्स विभाग को सूचित
दैनिक अवन्तिका मन्दसौर
जिले के पुलिस थाना दलौदा द्वारा 2 आरोपियों को 35 लाख 84 हजार रू. नगदी व सोने के आभूषण तथा कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने नगदी राशि व सोने के आभूषण के सम्बन्ध में इनकम टैक्स विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
जानकारी अनुसार थाना दलौदा पुलिस को सूचना मिली कि एक कार का आईफा होटल के सामने एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर मय टीम के पहुंचे तो दो व्यक्ति गाड़ी में बैठे मिले, जिनको बाहर निकालकर पूछताछ की तो बताया कि अचानक से नींद का झोंका आ गया जिसके कारण कार पेड़ से टकरा गई। कार का पिछला फाटक खुला था। जिसके अंदर झांककर देखते नोटों की गड्डियां दिखी। एक ने अपना नाम दशरथंसिह पिता कांतीसिंह जाति राजपूत उम्र 26 वर्ष एवं दूसरे नाम प्रदीपकुमार पिता जगदीश कुमार जाति जोशी उम्र 26 साल दोनों निवासी नानीवाड़ा थाना जालौर जिला राजस्थान का होना बताया। जगदीश कुमार के सिर में हल्की चोट आई। कार में कुल नकद राशि 35 लाख 84 हजार पाए गए। दो सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी कीमत 3 लाख रुपये व एक मारुती वैगनआर कार कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये पाई गई। पुलिस ने उक्त नकदी एवं सोने की चेन व अंगूठी तथा कार जप्त कर आरोपिगणों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से जप्त की गई नकदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।