पार्किंग विवाद में दुकानदार पर चाकुओं से हमला

इंदौर। कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पार्किंग के विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए। दुकानदारों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में चार लोगों को चोट आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। टीआइ मनोज मेहरा के मुताबिक, घटना रानीपुरा स्थित छोगालाल उस्ताद मार्ग की है। शांतिनाथपुरी कालोनी निवासी सुरेश गुजराती की कास्मेटिक सामग्री की दुकान है। उनके सामने कल्याणे परिवार का मकान है। बाइक खड़ी करने की बात पर विवाद हो गया और आरोपित मयूर कल्याणे, मयंक कल्याणे, जतिन पगारे, प्रथमेश निरंजन ने प्रथम उर्फ सोनू, राहुल, भरत मेघानी पर हमला कर दिया।

Author: Dainik Awantika