पानी के विवाद में चले चाकू-तलवार, 3 घायल

उज्जैन। पानी को लेकर शनिवार दोपहर हुए विवाद में चाकू-तलवार चल गये। एक परिवार के तीन सदस्य घायल हुये है। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नीलगंगा थाने से चंद कदमों की दूरी पर बनी राजीव रत्न मल्टी में पानी को लेकर हुए विवाद के बाद मल्टी में रहने वाले चिरन और निज्जू ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर अरबाज पिता अफजल पठान, उसके भाई आमिर खान और बहन आफरीन पर तलावार-चाकू से हमला कर दिया। तीनों लहूलुहान हो गये। अरबाज को हाथ में चोंट लगी थी, आमिर चाकू लगने से घायल हुआ था। आफरीन का हाथ तलवार लगने से ज मी हुआ है। तलवार-चाकू चलने की सूचना मिलते ही नीलगंगा थाना पुलिस मल्टी में पहुंच गई थी। हमला करने वाले दोनों युवक भाग निकले। पुलिस ने दोनों की पत्नियों को पूछताछ के लिये थाने लेकर आई थी। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अरबाज ने बताया कि मल्टी में छत पर उनकी पानी की टंकी लगी हुई है। दिन में निज्जू और चिरन ने उनकी टंकी का पाईप तोड़कर अपनी टंकी से जोड़ लिया था। घर में पानी नहीं आने पर छत पर देखा, पाईप टूटा था। जिसके चलते निज्जू से कहा, वह चिरन के और पत्नी के साथ विवाद करने आ गया। दोनों ने घर में घुसकर हमला किया है। अरबाज का आरोप था कि दोनों क्षेत्र में हथियार लेकर घूमते रहते है। दोनों नशा बेचने का कारोबार भी करते है। उनके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस को कहना था कि घायलों के बयान दर्ज कर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। हमलावरों की तलाश की जा रही है।