दुर्घटना को आमंत्रण देती हर दिन ओवरलोडेड सवारी …पर महू -पीथमपुर रोड पर ट्रैफिक पुलिस को यह दिखाई नहीं देता
ब्रह्मास्त्र महू। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवरलोडेड एवं अनफिट मैजिक वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे मैजिक चालक मनमानी कर रहे हैं। सवारियों को भेड़ बकरी की तरह बैठा रहे हैं एवं वाहन के पीछे भी लटका रहे हैं। ओवरलोड मैजिक होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। ब्रेक फेल हो सकते हैं जिससे कि जनहानि हो सकती है। महू में ट्रैफिक के सिपाही कई वर्षों से लगातार पदस्थ हैं। जब भी कोई नया ट्रैफिक इंस्पेक्टर महू में पदस्थ होता है तो यह ट्रैफिक सिपाही ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ मिलकर महू में आने वाले मुख्य चौराहों पर खड़े हो जाते हैं एवं नागरिकों के चालान काटते हैं। इससे होता यह है कि शहर के बाहर ट्रैफिक पूरी तरह से निरंकुश चलता है, परंतु यह ट्रैफिक सिपाही कभी भी महू पीथमपुर रोड पर खड़े नहीं होते हैं। पपीथमपुर से महू गांव तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दिनभर इस प्रकार की ओवरलोड मैजिक वाहन चलते रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से पदस्थ ट्रैफिक सिपाहियों को हटाया जाए एवं इंदौर से नए ट्रैफिक सिपाहियों को महू भेजा जाए जो इस प्रकार के ओवरलोड मैजिक वाहनों पर कार्रवाई कर सकें।