आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 346 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
बड़नगर। संचालनालय आयुष मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला आयुष कार्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में बड़नगर स्थित नगर पालिका परिसर हजारीबाग में एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 346 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां प्रदान की गई। इसके साथ ही योगाभ्यास भी कराया गया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक, गुलशन खटोड़ द्वारा धन्वंतरी पूजन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आयुर्वेद के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया । अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया। शिविर में आप की रसोई के अंतर्गत दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाने वाली खाद्य सामग्री के औषधीय महत्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ राहुल शर्मा डॉ संजय पाटीदार ,डॉक्टर एकता पाटीदार, डॉ तोरल चौहान डॉक्टर वैशाली अखंड ,डॉ रीता निगवाल, श्री रफीउद्दीन, अमित चहान्दे, आशुतोष पांचाल, संगीता भाटी, विजय शर्मा दीपक महावर, प्रेम सिंह आदि आयुष कर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की । उक्त जानकारी नोडल अधिकारी डॉ राहुल शर्मा ने दी।