शासकीय जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थेयटर की पीओपी गिरी

उज्जैन संभाग स्तरीय शासकीय जिला चिकित्सालय में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, दरअसल जिला चिकित्सालय के ओपेराशन थिएटर में लगी पीओपी बारिश की पानी की नमी की वजह से अचानक थरा थरा कर नीचे गिर गई, गनीमत रही उस वक़्त कोई आपरेशन नहीं चल रहा था जिसकी वजह से कोई जनहानि भी होने की सूचना सामने नही आई, फिलहाल जिम्मेवारो को पीओपी के कार्य व अन्य जगह जहां बारिश में हादसा होने की संभावना है उसके लिए कार्य के आदेश जारी कर दिए है।।

 

Author: Dainik Awantika