नेपाली पीएम ने सुना उज्जैन के महाकाल का डमरू वादन

उज्जैन। नेपाली प्रधानमंत्री गत दिवस जब उज्जैन प्रवास पर आए व महाकाल के दरबार में दर्शन-पूजन करने पहुंचे तो उनके स्वागत में उज्जैन के महाकाल मंदिर व सवारी में डमरू वादन करने वाले कलाकारों ने महाकाल लोक में अपनी प्रस्तुति दी।
नेपाली पीएम ने भी उज्जैन महाकाल का डमरू वादन सुना। पीएम के स्वागत हेतु डमरू वादन के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं मंदिर प्रशासक संदीपन सोनी ने ही इसके लिए भस्म रमैया भक्त मंडल को तैयार किया था। मण्डल के संचालक प्रवीण मादुस्कर के नेतृत्व में मौनीबाबा डमरू वाला के साथ सभी सदस्यों ने नेपाल के प्रधानमंत्री के समक्ष जोरदार प्रस्तुति देकर उन्हें खुश कर दिया। पीएम ने भी नमस्कार कर उनका अभिवादन किया।

Author: Dainik Awantika