इंदौर में रिंगनोदिया से डकाच्या तक रीसाइकल पद्धति से बनेगी सड़क

इंदौर, उज्जैन-देवास को मिलेगी लिंक

इंदौर। तिल्लौर खुर्द से तिंछा फॉल तक जिस तरह रीसाइकल पद्धति से सड़क बनाई जाएगी, उसी तरह इंदौर-उज्जैन रोड पर स्थित रिंगनोदिया गांव से लेकर इंदौर-देवास बायपास पर डकाच्या से आगे होते हुए मंद्लावाड़ा से भोंदवास तक सड़क बनाई जाएगी। इस 17.25 किमी सड़क का काम चंडीगढ़ की कंपनी गर्ग एसोसिएट्स को सौंपा है। इसी कंपनी को तिल्लौर खुर्द से तिंछा तक की सड़क का काम भी सौंपा है। इन दोनों सड़कों का काम फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) पद्धति से होगा।
इसमें मौजूदा सड़क के डामर को उखाड़कर उसे केमिकल से ट्रीट कर वापस नई परत के रूप में सड़क पर बिछाया जाएगा। रिंगनोदिया से डकाच्या तक सड़क बनने से इंदौर-उज्जैन रोड और देवास बायपास के बीच एक लिंक सड़क मिल जाएगी। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम के अधिकारी ने बताया सड़क की लागत 20 करोड़ रुपए आएगी। इसके बनने से ग्रामीणों के लिए यातायात की बड़ी समस्या हल होगी। इस हिस्से में बन रही कुछ टाउनशिप को भी फायदा होगा। यह सड़क इंदौर, उज्जैन और देवास को जोड़ने का काम करेगी। सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर होगी और एक लेन में बनाई जाएगी।