गुंडों से परेशान महारानी रोड के व्यापारी पहुंचे डीसीपी के पास
देवी अहिल्या साउंड एवं लाइट विक्रेता संघ के व्यापारियों ने मनीष चौकसे और सुनील चौकसे की शिकायत की
दैनिक अवन्तिका इंदौर
देवी अहिल्या साउंड एवं लाइट विक्रेता संघ के व्यापारी सोमवार को गुंडों द्वारा परेशान करने की शिकायत लेकर जोन तीन के डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले सुनील चौकसे एवं मनीष चौकसे दुकान पर कब्जा करने की नीयत से धमका रहे हैं।
व्यापारी संघ के साथ मिलकर पीड़ित संजय सिंह ने डीसीपी को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें बताया कि महारानी रोड स्थित दुकान पर रिनोवेशन और रिपेयरिंग का काम निगम की अनुमति से चल रहा है, लेकिन वहीं पास में रहने वाले सुनील और उसके भाई मनीष चौकसे ने काम करने वाले इंजीनियर, ठेकेदार को धमकाकर काम बंद करवा दिया। तीन दिन पहले भी इन्होंने दुकान पर ताला लगा दिया था। इसके बाद हमने ताले बदले।
मारने के लिए करवा रहे रेकी : संजय सिंह ने बताया कि रविवार को मुझे सूचना मिली कि दोनों मेरी रेकी करवा रहे हैं और मुझे मारने की साजिश कर रहे हैं। इससे पूरा परिवार दहशत में है। यदि मेरे साथ कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार ये दोनों होंगे। साथ ही बताया कि यह अवैध कब्जा करने की नीयत से पिछले डेढ़ माह से परेशान कर रहे हैं। इनसे सभी व्यापारी परेशान हैं। इनके खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं। मामले में डीसीपी ने कोतवाली थाना प्रभारी को जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।