कार छीनकर भागे बदमाश ने छुपा लिये थे 3.50 लाख
उज्जैन। कृषक पुत्र के साथ चाकू की नोंक पर हुई कार और 3.50 लाख रुपए लूट के मामले का सोमवार को खुलासा कर दिया गया। चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। तीन को पता ही नहीं था कि कार में 3.50 लाख रुपए भी रखे थे। कार लेकर भागे बदमाश ने रुपए छुपा लिये थे।
1 जून को एमआईटी फंटा ओव्हर ब्रिज के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने अजय जाट निवासी चैनपुर हंसखेड़ी थाना नरवर के साथ चाकू की नोंक पर नई कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। कार में 3.50 लाख रुपए भी रखे हुए थे। चार दिन बाद पुलिस ने इंदौर की गोविंद कालोनी में रहने वाले अभिषेक पिता शंकरसिंह रघुवंशी 27 वर्ष, शिवा पिता मुन्नालाल गोस्वामी 31 वर्ष निवासी रूकमणीनगर छोटा बंगडदा इंदौर के साथ उज्जैन की हरसिद्धी विहार कालोनी नागझिरी के रहने वाले आयुष पिता शिवसिंह रघुवंशी 27 वर्ष और गोपाल पिता लालचंद शर्मा 29 निवासी नगरकोट माता मंदिर के सामने बुधवारिया उज्जैन को हिरासत में लिया।
चारों से पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ। कार में 3.50 लाख रखे होने की जानकारी गोपाल के अलावा तीनों साथियों को नहीं थी। तीनों बाइक से देवास भाग निकले थे। कार गोपाल लेकर चिंतामण मार्ग पर आया था। उसे कार से रुपए और सोने की चेन मिली थी। उसने कार सूनसान क्षेत्र में छुपाई और रुपए-चेन लेकर अपने घर आ गया। उसने 3.50 लाख रुपए छुपा दिये थे। देवास पहुंचे तीनों साथी ट्रेन से उज्जैन लौटे और गोपाल के साथ कार लेकर इंदौर चले गये। जहां कृष्णा वाटिका में कार छुपाकर रख दी। गोपाल ने कार से चेन मिलना अपने साथियों को बताया जो 17 ग्राम वजनी थी। चारों ने चेन ठिकाने लगा दी और उसके बदले मिले रूपयों से ऐश करना शुरू कर दिया। गोपाल एक दिन बाद अपने घर लौट आया था। उसने रूपयों से गिरवी रखे आभूषण छुड़ा लिये और कुछ नये आभूषण खरीद लिये। कृषक पुत्र के साथ वारदात का मास्टर माइंट गोपाल ही निकला है।