सियागंज में खड़ी कराई के बाद अब महारानी रोड के व्यापारी गुंडों से परेशान
इंदौर। सियागंज में खड़ी कराई जैसे मामले सामने आने के बाद अब महारानी रोड के व्यापारियों को गुंडे धमका रहे हैं। दुकान पर कब्जा कर रहे हैं। गुंडागर्दी और अवैध कब्जे की शिकायत लेकर महारानी रोड के व्यापारी सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। बताया कि असामाजिक तत्व व्यापारी को दुकान नहीं बनाने दे रहे। धमकी से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है।
देवी अहिल्या साउंड एंड लाइट विक्रेता संघ महारानी रोड के अध्यक्ष अनिल राय, उपाध्यक्ष अश्वत्थामा बागडाई और सचिव सुधीर चोपड़ा सहित कई व्यापारी कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया संजय सिंह मंड की 36-37 महारानी रोड पर साउंड एम्पोरियम नाम से दुकान है। उनकी 6, महारानी रोड पर भी दुकान है, जो खराब हो चुकी है, उसे फिर से बनवाना चाहते हैं। 15 दिन पहले गुंडा सुनील चौकसे आया और मजदूरों को धमकाकर काम रुकवा दिया। 30 मई को वह फिर आया और धमकाकर शटर बंद कर चला गया।
व्यापारी संजय का आरोप है कि उनकी दुकान सुनील और मनीष हड़पना चाहते हैं। दोनों मेरी रैकी करवा रहे हैं। 4 मई को पता चला है कि उन्होंने मुझे मरवाने के लिए कुछ प्लान किया है। दुकान पर कब्जा करने आए तो दोनों बोले थे कि जो करना है कर लो, दुकान पर हमारा कब्जा रहेगा। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
शिकायत के बाद एक बदमाश गिरफ्तार
कमिश्नर ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेंट्रल कोतवाली टीआई मनोज मेहरा ने दो गुंडों पर धमकाने व वसूली करने का केस दर्ज कर सुनील चौकसे को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा फरार है। दोनों पर कई अपराध दर्ज हैं।