महाकाल क्षेत्र: चौड़ीकरण की हद में आ रहे लोगों ने खोला मोर्चा काले झंडे लेकर निकले सड़कों पर
जताया शासन और प्रशासन का विरोध…दुकानों और घरो के बहार लगाए काले झंडे…
उज्जैन । महाकाल मंदिर क्षेत्र में चौड़ीकरण की हद में आ रहे मकान मालिकों और दुकानदारों ने आज अपना काम काज बंद कर मोर्चा खोल दिया । और काले झंडे हाथ में लिए सड़कों पर उतर आए यही नहीं यहां समस्त दुकानदार होटल संचालक और मकान मालिकों ने अपने घर के बाहर काले झंडे लगाए और शासन और प्रशासन का विरोध जताया । यहाँ चौड़ीकरण की हद में आ रहे लोगों का कहना है कि विगत तीन दिन पहले नगर निगम द्वारा हमें दुकान और मकान खाली कर देने का नोटिस जारी किया है जो चौड़ीकरण की हद में आ रहे हैं ।
उचित मुआवजे की मांग…जमकर की नारे बाजी….
हमारी मांग है कि यदि चौड़ीकरण में हमारी दुकान मकान है और उन्हें तोड़ा जा रहा है तो हमें उचित मुआवजा दिया जाए । यहां पर प्रभावित होने वाले लगभग 5000 ऐसे लोग हैं जो यहां कई सालों से निवास कर रहे हैं और इन सभी के मकान और दुकान आज चौड़ीकरण के चलते तोड़े जा रहे हैं जिसका हम विरोध करते हैं ।
घर से होंगे बेघर बेरोजगारी का भी डर, बाहरी परिवार भी जुड़ा रोजगार से…
यही नहीं यहाँ प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया की इनका भरण पोषण भी यही से चलता हे ऐसे में कई लोग बेघर तो होंगे ही सही बल्कि सब रोजगार से भी वंचित हो जाएंगे क्यों की यहाँ के व्यापार व्यसाय से यहाँ के अलावा कई परिवार फल फूल रहा ही ऐसे में वह भी बेरोगार हो जाएंगे ।