हज कमेटी जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

सुसनेर। राज्य हज कमेंटी म.प्र. जिला अध्यक्ष के रूप में जफर खॉन की नियुक्ति के बाद सुसनेर में भाजपा नेता इस्माईल मंसूरी एवं मुस्लिम समाजजनों के द्ववारा फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर इरशाद मंसूरी,वाहिद कुरैशी,नसरू भाई,इरशाद मंसूरी सहित समाजजन मौज्ूद थें।

Author: Dainik Awantika