300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची सीहोर के मुंगावली की घटना, 20 फीट पर फंसी

सीहोर। ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। घटना मंगलवार दोपहर में मुंगावली की है। बच्ची का नाम सृष्टि पिता राहुल कुशवाहा है। बोरवेल 300 फीट गहरा है। बच्ची 20 फीट नीचे फंसी हुई हैं। मौके पर पहुंची दो जेसीबी और पोकलेन की मदद से बोरवेल से 5 फीट की दूरी पर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है।
बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। वहीं उसकी हलचल पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। मौके पर एसपी मयंक अवस्थी मौजूद है। एसडीईआरएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी वहां मौजूद है।

Author: Dainik Awantika