लाड़ली बहना के खाते में अब 11 जून को आएगी एक हजार रुपये की राशि

10 जून को शाम 6 बजे शिवराज करेंगे सिंगल क्लिक, बैंक बंद होने के कारण दूसरे दिन मिलेंगे 1000 रुपये

बालाघाट। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मलाजखंड पहुंचे। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को क्रांतिकारी योजना बताया। प्रदेशभर में एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। योजना के तहत 10 जून को शाम छह बजे के बाद मैं सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की राशि डालूंगा। ये राशि बैंक खाते में 11 जून को पहुंच जाएगी। इससे पहले 8 जून काे प्रदेशभर में ग्राम सभाएं होंगी। 9 जून को उत्सव कार्यक्रम होगा और 10 जून को शाम 5 से 6 बजे के बीच स्थानीय कार्यक्रम होंगे। चूंकि बैंक में एक हजार रुपये की राशि बैंक बंद होने के बाद हस्तातंरित होगी इसलिए राशि अगले दिन खाते में आएगी।