हत्या करने वालों को देख भड़के मृतक के परिजन
उज्जैन। ठेला खड़ा करने और पुराने विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या में शामिल दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मंगलवार दोपहर तस्दीक के लिए घटनास्थल लेकर पहुंची थी, जहां मृतक के परिजन एकत्रित हो गए और हंगामा करते हुए फांसी देने की मांग करने लगे।
योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश पिता बंसीलाल मालवीय की रविवार-सोमवार रात घर के सामने रहने वाले दो भाइयों सन्नी मालवीय और बंटी मालवीय ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद 12 घंटे में ही दोनों आरोपित भाइयों को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 से गिरफ्तार कर लिया था दोनों राजस्थान भागने की फिराक में थे। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस दोनों को घटना की तस्दीक के लिए योगेश्वर टेकरी लेकर पहुंची। जहां मृतक आकाश के परिजन एकत्रित हो गए और उसके 4 माह के मासूम पुत्र को गोद में लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि हत्या करने वाले दोनों भाइयों को फांसी दी जाए। परिवार की महिलाएं इतनी आक्रोशित हो गई थी कि उन्होंने आरोपितों के साथ मारपीट का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने समझाइश बाद परिजनों को शांत किया और दोनों आरोपियों से घटनास्थल पर ही उठक बैठक लगवाई। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोनों को न्यायालय से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।