11 केवी लाइन सुधार रहे कर्मचारी को लगा करंट
उज्जैन। क्यून क्रॉप कंपनी में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने के बाद पोल से गिरने पर मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
पानबिहार चौकी के ग्राम कालूहेड़ा में रहने वाला नारायण पिता मानसिंह परमार 26 वर्ष एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ था। बीती शाम ग्राम पंचेड़ के जंगल में 11 केवी की लाइन का संधारण कार्य करने साथी कर्मचारियों के साथ पहुंचा था। पोल पर चढ़कर काम करते वक्त अचानक करंट का जोरदार झटका लगा और जमीन पर आ गिरा। नारायण को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी पहुंचे थे, उन्होने परिजनों का आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि नारायण का विवाह दो साल पहले हुआ था। उसकी पत्नी गर्भवती है। संतान के जन्म से पहले नारायण दुनिया छोड़कर चला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया, परिजन अंतिम संस्कार के लिये गांव ले गये।