खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा घायल युवक
उज्जैन। कंठी-माला की दुकान लगाने वाले युवक पर उसके रिश्तेदारों ने ही ग्राहक बुलाने और दुकान बंद करने की बात हमला कर दिया। घायल युवक खून से लथपथ हालत में थाने पहुंच गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल थाना एसआई बीएस निगवाल ने बताया कि हरसिद्धी मंदिर चौराहा के पास कंठी-माला की दुकान लगाने वाले राजकुमार पिता कालू 21 वर्ष का समीप ही दुकान लगाने वाले नारायण और बंटी से ग्राहक बुलाने और दुकान बंद करने की बात पर विवाद हो गया। नारायण और बंटी ने बीयर की बोतल से राजकुमार के सिर पर वार कर दिया। सिर में चोंट लगने पर राजकुमार खून से लथपथ हो गया और सीधे थाने शिकायत दर्ज कराने आ गया। उसे पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया। हमला करने वाले घायल के ससुर और बहनोई है। राजकुमार मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है, लेकिन दोनों परिवार फुटपाथ पर रहकर दुकान लगाते है। एसआई निगवाल के अनुसार हमला करने वाले सुसर और बहनोई फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।