घर के बाहर खेल रही 4 साल की बालिका लापता

उज्जैन। घर के बाहर खेल रही बालिका मंगलवार दोपहर अचानक लापता हो गई। परिजन काफी तलाश करने के बाद थाने पहुंचे। पुलिस ने बालिका की तलाश में पांच सदस्य टीम बनाई है। देर रात तक बालिका का पता नहीं चल पाया था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की कमल कालोनी में रहने वाले मध्यमवर्गीय परिवार की 4 वर्षीय बालिका दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। 3.30 बजे के लगभग परिजनों को बालिका दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश शुरू की गई। क्षेत्रवासी भी बालिका की तलाश में निकल पड़े। करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर बालिका के लापता होने की सूचना दी। एसआई करण खोवाल ने मासूम बालिका की तलाश के लिये पांच सदस्यीय टीम बनाई और तत्काल रवाना की। टीम के 2 सदस्य कमल कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पहुंची बालिका बच्चों के साथ खेलती दिखी, उसके बाद बालिका कैमरे की रेंज से बाहर चली गई। पुलिस टीम ने आसपास के कैमरे भी खंगाले, लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया। एक टीम रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी ुहुई थी। देर रात तक बालिका की तलाश में टीम लगी हुई थी, लेकिन 12 बजे तक बालिका का पता नहीं चल पाया था। इधर पुलिस ने मामले में मासूम बालिका के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।