सख्त आदेश- मेंटेनेंस के कारण बिजली 1 मिनट भी गुल न हो, अब बगैर मेंटेनेंस घंटों बिजली गायब
इंदौर। प्रदेश के ऊर्जा सचिव सख्त आदेश दे रहे हैं कि मेंटेनेंस के कारण बिजली 1 मिनट के लिए भी गुल नहीं होना चाहिए। विद्युत विभाग इसका पूरी तरह पालन कर रहा है ! अब बगैर मेंटेनेंस के ही बिजली घंटों तक गायब रहने लगी है।
इन दिनों न तो तेज बारिश हो रही न तूफानी हवा चल रही, फिर भी बिजली कंपनी अघोषित रूप से बिजली कटौती कर रही है। गर्मी और उमस के दिनों में चाहे जब बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान हैं। कहीं 2 मिनट तो कहीं 20 मिनट से लेकर कुछ इलाकों में 1 से 2 घंटे तक सप्लाय प्रभावित रहती है। दिनभर में 10 बार से ज्यादा बिजली गुल हो रही। जोन कार्यालयों से कहीं तो उपभोक्ताओं को समय रहते सूचना मिल जाती है, लेकिन कहीं पर बगैर सूचना के भी बिजली बंद हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी रात को 10 बजे के बाद आती है। बिजली कंपनी के संभाग स्तर पर लगे शिविर में ही 11 हजार से ज्यादा पीड़ितों ने फॉल्ट होने, कभी भी बिजली गुल हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
समय रहते छंटाई नहीं की पेड़ों की
बिजली कंपनी हर साल मार्च, अप्रैल में रखरखाव शुरू कर देती है, लेकिन इस बार यह काम मई तक भी शुरू नहीं हुआ। नतीजा यह हुआ कि समय से पहले प्री-मानसून सक्रिय हो गया तो धड़ाधड़ फॉल्ट होने लगे। खुद बिजली कंपनी ने बयान जारी किए हैं कि मई में एक बार 300 तो दूसरी बार आंधी आई तो 30 जगह पेड़ों की टहनियां लाइन पर गिरी हैं, जिसकी वजह से बिजली घंटों तक गुल रही है।
मेंटेनेंस के घोषित शेड्यूल बंद
बिजली कंपनी पहले मेंटेनेंस के शेड्यूल जारी करती थी, अब इसे सार्वजनिक करना बंद कर दिया है। अब जोन कार्यालय के जिस गली, मोहल्ले के फीडर को ठीक करना होता है, केवल वहीं का रखरखाव करते हैं। बाकी एरिया चालू रखते है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो रहे
स्कीम नंबर 140 जोन के महादेव नगर में शनिवार-रविवार को बिजली की समस्या गंभीर रही। रविवार को तो हर तीन-चार घंटे में बिजली गुल हुई। देर रात करीब आधा घंटा बिजली बंद रही। रहवासी संघ के मनोज दीक्षित ने बताया कि जैसे ही मौसम बिगड़ता है, बिजली की परेशानी शुरू हो जाती है। इससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो रहे।