उज्जैन में आज विद्यार्थी परिषद का बड़ा प्रदर्शन व विवि का घेराव
उज्जैन। उज्जैन में आज गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाना वाला है। अनियमितताओं को लेकर विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को पत्रकारवार्ता कर दी। प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। छात्रों की समस्या के 16 बिंदूओं को लेकर यह घेराव किया जा रहा है। परिषद की प्रांत मंत्री राधिका सिंह सिकरवार के अनुसार विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा व परिणाम में सुधार, विद्यार्थियों के परिणामों में निरंतर एटीकेटी देने, एनईपी के उचित क्रियान्वयन, एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने जैसे कई विषय उठाए गए है। प्रांत सहमंत्री ऋतिक नागर ने बताया विश्व विद्यालय घेराव के लिए रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा, उज्जैन ग्रामीण, देवास, शाजापुर और उज्जैन महानगर के विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता व छात्र शामिल हो रहे हैं। सुबह 10.30 बजे दशहरा मैदान पर जिलों से आने वाले छात्र एकत्रित होगें। यहां से सीधे विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचेगें व कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे। विश्वविद्यालय ने आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी।
विद्यार्थी परिषद के बड़े घेराव को देखते हुए कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने 8 जून को विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आयोजित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। हालांकि परीक्षाएं स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य बताया गया है जबकि विवि के सूत्रों का कहना है कि मुख्य कारण यहीं है। 8 जून की स्थगित परीक्षा के लिए अलग से समय सारणी जारी की जाएगी।