कृषक पुत्र को लूटने वाले बदमाशों से मिली सोने की चेन

उज्जैन। कृषक पुत्र के साथ चाकू की नोंक पर 2 दिन पहले खरीदी गई कार और 3.50 लाख रुपए लूटने वाले 4 बदमाश पुलिस की 2 दिनों की रिमांड पर थे। जिनसे सोने की चेन और लूट गई राशि की शेष नगदी बरामद की गई है। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। अब चारों को प्रोटेक्शन रिमांड पर इंदौर पुलिस लेकर जायेगी।
नरवर थाना पुलिस ने ग्राम हंसखेड़ी में रहने वाले अजय जाट के साथ 1 जून की दोपहर देवासरोड एमआईटी फंटा ओव्हर ब्रिज के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर 2 दिन पहले खरीदी कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। कार में 3.50 लाख रुपए नगद, सोने की चेन रखी हुई थी। पुलिस ने 48 घंटे बाद इंदौर की गोविंद कालोनी में रहने वाले अभिषेक पिता शंकरसिंह रघुवंशी 27 वर्ष, शिवा पिता मुन्नालाल गोस्वामी 31 वर्ष निवासी रूकमणीनगर छोटा बंगडदा इंदौर के साथ उज्जैन की हरसिद्धी विहार कालोनी नागझिरी के रहने वाले आयुष पिता शिवसिंह रघुवंशी 27 वर्ष और गोपाल पिता लालचंद शर्मा 29 निवासी नगरकोट माता मंदिर के सामने बुधवारिया उज्जैन को गिरफ्तार कर मामले का बड़ा खुलासा किया था। बदमाशों से लूटी गई कार, नगद 1.6 हजार, 1.14 लाख के आभूषण और चोरी की 3 बाइक के साथ लूटे गये 9 मोबाइल बरामद कर न्यायालय से 2 दिन की रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि में पुलिस ने बदमाशों से सोने की चेन, 75 हजार नगद बरामद किये है। बुधवार दोपहर चारों को न्यायालय में पेश किया, जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। लूट का मास्टर माइंड गोपाल शर्मा होना सामने आया था। वारदात के बाद कार वहीं लेकर भागा था, उसने कार में रखे 3.50 लाख और सोने की चेन छुपा ली थी। जिसका पता उसके साथियों को गिरफ्त में आने के बाद चला था।