सुसनेर। हरिनगर कालोनी में दिनेश राठौर के द्वारा श्रीखाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानड़ से आए भजन गायक रोहित बाबाजी व लखन आर्य ने समां बांध दिया। रात भर श्रोतागण भक्तिगीतों की धुन पर थिरकते रहे। रात 9 बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई।
दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। रात 1 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद प्रसादी वितरित किया गया।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया