खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन, भजन गायकों ने मोहा सबका मन

सुसनेर।  हरिनगर कालोनी में दिनेश राठौर के द्वारा श्रीखाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानड़ से आए भजन गायक रोहित बाबाजी व लखन आर्य ने समां बांध दिया। रात भर श्रोतागण भक्तिगीतों की धुन पर थिरकते रहे। रात 9 बजे बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई।

दरबार व अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा। रात 1 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। देर रात महाआरती के बाद प्रसादी वितरित किया गया।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

 

Author: Dainik Awantika