वार्ड पार्षद ने किया स्वीकृति पत्रों का वितरण

सुसनेर। नगर परिषद एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृत पत्रों का घर-घर जाकर वितरण किया गया इसके तहत बुधवार को वार्ड क्र 3 में वार्ड के पार्षद नईम अहमद मेव के द्ववारा स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर दिनेश जैन, गोविद शर्मा,प्रितेश जैन,रितेश जैन,नगर परिषद के नरेश बिहारी,जाहिद शेरवानी,आंगनबाडी कार्यकर्ता शबाना खॉन सहित वार्डवासी मौज्ूद थें। 04

Author: Dainik Awantika