चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों के बीच पहुँचे विधायक सिंघार
बाग । चिलचिलाती धूप में अपनी विधानसभा के ग्रामीण गाँवो में लोगो के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं को जान रहे गंधवानी विधायक आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ जमकर मुखर नजर आए। विधायक सिंघार ने बुधवार सुबह बाग ब्लॉक के ग्राम कदवाल से अपना दौरा शुरू किया तो सबसे पहले इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या सामने आई तो यहाँ विधायक सिंघार ने अपनी विधायक निधि से टैंकर देकर ग्रामीणों से कहा सरकार आदिवासियों के विकास पर ध्यान नही दे रही है। ग्रामीण गाँवो में जितनी भी करोड़ो की लागत की नलजल योजनाओ पर काम हो रहा है वे सब किसी काम की नही है अभी से पाइप फट रहे है तो । अनेक ग्रामो में आदिवासियों को अब तक नल कनेक्शन नही मील है तो नलजल योजना इस भीषण गर्मी में शुरू ही नही हुई है जिससे गाँवो के लोगो की प्यास बुझाई जा सके।विधायक सिंघार ने कहा ग्रामीण अंचलों में सरकार की विकास की कोई मंशा नही है और यहाँ सबकुछ ठीक नही है मेने आपके हक में आवाज उठाई तो भाजपाईयो को बुरा लगने लगा है।
भाजपा और मुख्यमंत्री के सिर्फ भाषणों में आदिवासियों के विकास की बात हो रही है जमीनी हकीकत आप भी जानते हो।विधायक सिंघार ने कहा मेरी विधानसभा के किसी भी गाँव को पेयजल से तकलीफ नही होने दुगा मुझसे जितना बन सकेगा उतना करूंगा आज भी विधायक सिंघार ने सात पेयजल टैंकर ग्रामीणों को सोपे। वही दूसरी ओर विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि मेने बीते दो माह में कोई 50 से अधिक नये ट्यूबेल खनन करवाये है तो बिजली वॉल्टेज समस्या कम करने को नई डीपिया भी दी है।विधायक सिंघार इस 42 डिग्री पारे की तेज धूप में भी गाँवो में लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे है तो ग्रामीणों का हुजूम भी सिंघार के स्वागत में अपने-अपने गाँवो में उमड़ रहा है।विधायक ने ग्राम पिपरी,कुडूझेता, बंधानिया,बागपूरा,मेरती, कन्हेरी के साथ घटबोरी का दौरा किया और ग्रामीणों के बीच पहुँचे।सिंघार के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झवर,सहित अनेक आदिवासी नेतागण,सरपंच,पटेल,जनपद सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे वही विधायक सिंघार अपनी स्टाइल में वाहनों के काफिले के साथ ही ग्रामो में पहुँचे।
रिपोर्ट कोशिक पंडित