चार साल की मासूम का कातिल निकला पड़ोसी परिवार
उज्जैन। चार साल की मासूम का कातिल पड़ोस में रहने वाला परिवार होना सामने आया है। युवक ने बुरी नियत से मासूम को घर में बुलाया था और मुंह दबा दिया था। मौत होने पर बहन और मां ने उसका साथ दिया। बहन ने प्रेमी को बुलाया और मासूम को बोरे में बांध कर नाले में फिकवा दिया था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की कमल कालोनी में रहने वाले परिवार की चार वर्षीय मासूम बालिका मंगलवार दोपहर लापता हो गई थी। पुलिस मासूम की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बुधवार शाम बोरे में बंद मासूम का शव जीवाजीगंज वाल्मिकी धाम मार्ग पर नाले के पास मिला। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। एक युवक एक्टिवा से बोरा लेकर जाते दिखाई दिया। जिसकी पहचान विक्की ठाकुर गणेश टेकरी के रूप में हुई। उसके हिरासत में आते ही मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने मासूम के पड़ोस में रहने वाले भाई-बहन और उनकी मां को हिरासत में ले लिया। पडोसी युवक ने मासूम के लापता होने वाले दिन बुरी नियत से घर में बुलाया था। वह मासूम के साथ गलत करना चाहता था। उसने मुंह दबा दिया। मासूम की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद युवक की मां और बहन को पता चला तो उन्होंने युवक का साथ देते हुए मामले को छुपाने का कृत्य किया। बहन ने अपने प्रेमी विक्की को बुलाया और खुद की एक्टिवा देकर मासूम का शव बोरे में बंद कर ठिकाने लगवा दिया था। गुरुवार शाम पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 302, 201 का प्रकरण दर्ज कर लिया। गौरतलब हो कि हिरासत में आने के बाद आरोपित युवक की बहन ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया था और बताया था कि मासूम घर आई थी और होद में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस तलाश कर रही थी, डर के चलते उसी दिन लाश को फिकवा दिया था। लेकिन गुरूवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो गया। मासूम का मुंह दबाकर हत्या की गई थी। मामले में मासूम का विसरा, स्लाइड एफएफसल जांच के लिये भेजी गई। रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो पास्को एक्ट की धारा बढ़ाकर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।