नारंगी रंग की बाइक से मिला मोबाइल स्नैचरों का सुराग
उज्जैन। स्कूल से लौटते समय शिक्षिका के साथ हुई मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और उसके नाबालिग साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त की गई है।
मामला बडनगर थाना क्षेत्र के धानमंडी का है। 3 जून को जैन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शकीना अब्बास घर लौट रही थी। धानमंडी में बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिला कि बदमाश नारंगी रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे और बदनावर की ओर भागे। टीआई अमित सोलंकी ने टीम को अलर्ट किया और बदनावर में नारंगी रंग की बाइक की तलाश शुरू की। पता चला कि बाइक तिलक पंवार निवासी इंदिरा गार्डन पानी की टंकी के सामने बदनावर की है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और बड़नगर लौट आई पूछताछ में उसने अपने नाबालिग साथी के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को भी हिरासत में लेकर लूटा गया मोबाइल और बाइक बरामद की है। टीआई सोलंकी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में एसआई एमएस गरवाल, जितेन्द्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक प्रदीप डामोर, मुकेश मीणा, आरक्षक महेश, नितेश रायकवार, अजय और सैनिक अमरसिंह, गोवर्धन की भूमिका रही।