बाइक सवार युवकों के पास मिली 1.40 लाख की स्मैक
उज्जैन। चैकिंग के दौरान बाइक सवार 2 युवको के पास से 1.40 लाख की स्मैक बरामद होना सामने आया है। दोनों स्मैक नशा करने वालों को बेचने के लिये जा रहे थे।
घट्टिया थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 2 युवक स्मैक बेचने की फिराक में आने वाले है। सूचना पर टीआई विक्रमसिंह चौहान ने एसआई राहुल चौहान, अलकेश डांगे की टीम को अलर्ट किया। दोनों एसआई ने अपनी टीम के साथ जीरो पाइंट धन्नाखेड़ी जोड़ उज्जैन-आगररोड के पास घेराबंदी कर चैकिंग शुरू की। नीले रंग की पल्सर क्रमांक एमपी 13 ई व्हाय 7188 पर सवार दो युवको ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। टीम में शामिल एएसआई संजय माथुर, प्रधान आरक्षक विजय चौहान, आरक्षक शरीफ खान, अरविंद यादव ने पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक प्लास्टिक की थैली बरामद हुई। जिसमें मादक पदार्थ रखा हुआ था। दोनों को पूछताछ के लिये थाने लाया गया। मादक पदार्थ स्मैक होना सामने आई, जो 14 ग्राम थी, जिसकी कीमत 1.40 लाख होना पाई गई। दोनों ने जब्त की गई पल्सर की कीमत 1 लाख रुपए है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सचिन उर्फ बजरंगा निवासी तिरूपतिधाम कालोनी चिमनगंज और योगेश उर्फ लड्डू तिरूपति रेसीडेंसी नागझिरी बताये। दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि दोनों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि तिरूपतिधाम में रहने वाले आरोपी के खिलाफ पूर्व मारपीट, गाली-गलौच, आबकारी अधिनियम, चोरी और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में 8 अपराध दर्ज होना सामने आये है। तिरूपति रेसीडेंसी में रहने वाले आरोपी के खिलाफ पूर्व में एक मारपीट का प्रकरण दर्ज होना सामने आया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि मादक पदार्थ स्मैक आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास से लेकर आये थे। दोनों को न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगा गया, लेकिन दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।