गैस सिलेंडर लिकेज होने पर टापरी में लगी आग
उज्जैन। चौकीदार टापरी में पूजा का दीपक लगाकर चला गया था, टापरी में गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जो लिकेज था। टापरी में गैस फैलते ही दीपक से भीषण आग लग गई। जिसे पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर काबू पाया।
माधवनगर थाना एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि शुक्रवार रात मसीही मंदिर चर्च के पास बनी ज्ञान नगर कालोनी में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। देखरेख के लिये पंवासा में रहने वाले चौकीदार ने समीप खाली प्लाट पर ईट से टापरी बना रखी है। देर शाम चौकीदार पारिवारिक कार्यक्रम होने पर चौकीदार पूजा का दीपक लगाकर पंवासा चला गया था। टापरी में गैस सिलेंडर रखा था, जो लिकेज हो रहा था। बंद टॉपरी में गैस का रिसाव होने पर दीपक से आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग लपटे देख दहशत में आ गये। लोगों को लगा कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। आगजनी की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंच गई। कालोनी की गली काफी सकरी होने पर फायर बिग्रेड कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिये काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। आगजनी में चौकीदार का बिस्तर और सामान जला है।