देवासगेट पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सर्चिंग
उज्जैन। जून माह की शुरूआत होने के बाद से चाईल्ड लेबर अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुचंी और देवासगेट बस स्टेंड के साथ रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की। टीम को 9 बाल श्रमिक मिले है।
लेबर इंस्पेक्टर आदित्य प्रतापसिंह गौड़ ने बताया कि दिल्ली से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीआरपीसी) की तीन सदस्यीय टीम पायल शर्मा के नेतृत्व में पहुंची थी। चाईल्ड लाइन के सदस्यों को साथ लेकर बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन पर होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों पर बाल श्रमिको की तलाश में सर्चिंग की गई। इस दौरान 9 बाल श्रमिक मिलना सामने आये। जिन्हे देवासगेट थाने ले जाने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्चों से परिजनों का पता पूछने के बाद उन्हे थाने बुलाया गया और बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया। लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि जून माह में चाईल्ड लेबर अभियान चला जा रहा है। दिल्ली से आई टीम ने जिला टास्क फोर्स, चाइल्ड लाइन और जन साहस संस्था के साथ मिलकर कार्रवाई की है। बच्चों से काम करने वाले दुकानदारों, रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ जुमार्ने की कार्रवाई भी की गई है।