इंदौर में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर से ब्यावरा जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान में बस में कई यात्री सवार थे, जिन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
एसआइ (फायर) एसएन दुबे ने बताया कि घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की है। शिवशक्ति ट्रैवल्स की बस इंदौर से ब्यावरा के लिए रवाना हुई थी। बस में सिर्फ सात सवारियां थीं। चालक भगवानसिंह को धुआं दिखा तो उसने बस रोक दी। उसने बोनट खोला ही था कि लपटें उठ गई। क्लीनर राहुल और भगवान सिंह के इशारे पर तत्काल बस यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। एसआइ के मुताबिक बस इकबाल अंसारी के नाम से है। बाद में सूचना पर देवास की फायर ब्रिगेड पहुंची और उसने बस की आग बुझाई। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह बस सात साल पहले ही खरीदी गई थी।