बैंकिंग एप का उपयोग कर खाते से निकाले थे 10.30 लाख
उज्जैन। अकाउंटेंट का काम करने वाले सीए के छात्र ने अपने ही मालिक को लाखों की चपत लगा दी। मालिक को खाते से रुपए गायब होने का पता चला तो उसने राज्य सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। अकाउंटेंट का बैरागढ़ भोपाल से गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया है।
राज्य सायबर सेल टीआई रीमा कुरील ने बताया कि संतराम सिंधी कालोनी में रहने वाले सुरेश रंगवानी थोक में जूते-चप्पल का कारोबार करते है। 27 अप्रैल को उन्होने शिकायत दर्ज कराई कि उनके एक्सिस बैंक खाते से 5 माह में 10.30 लाख ट्रांजेक्शन किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर लिया है। मामले में धारा 409, 420 और 66-सी आईटी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर डिजीटल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की गई। एसआई अमित परिहार, एएसआई हरेन्द्रपाल सिंह राठौर ने जांच के दौरान सुरेश रंगवानी के खाते से 55 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कोटक महेन्द्रा बैंक खाते में होना पाया गया। जिसके आधार पर भोपाल के बैरागढ़ में रहने वाले कुणाल पिता हेमंत कटरिया को अभिरक्षा में लिया गया। जिसने 4-5 माह में ट्रांजेक्शन एप और इंटरनेट बैकिंग एप के माध्यम से 5 अलग-अलग खातों में सुरेश रंगवानी के खाते से ट्रांजेक्शन करना कबूल कर लिया। राज्य सायबर सेल की टीम ने उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। उसने धोखाधड़ी कर निकाले रुपए आॅनलाइन सट्टे, गेम और आये दिन पार्टी, घूमने, मंहगे मोबाइल चलाने में खर्च कर दिये थे।