ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडोदा की टीम विजेता बनी

इंगोरिया। बोरेश्वर महादेव क्रिकेट क्लब दंगवाडा द्वारा प्रथम ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया । सेमीफाइनल में दगवाड़ा वर्सेस बलेडी के बीच हुआ इसमें दगवाड़ा विजय रही दूसरा सेमीफाइनल खंडोदा और घुडावन के बीच हुआ इसमें खडोदा विजेता रही फाइनल मैच दगवाड़ा ओर खंडोदा के बीच हुआ जिसमें खंडोदा विजेता रही ।विजेता टीम को ?15000 नगद , दूसरा पुरस्कार उपविजेता दगवाड़ा को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता संयोजक ईश्वर खदाव ने बताया कि स्पर्धा का संचालन घनश्याम जाट द्वारा किया गया गांव के वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम मुंडेल, मोहनलाल खदाव , कैलाश खदाव, दशरथ जी छाबा ,पुष्कर दवे, रामसिंह पाड़ीवाल गिरधारी डिडेल, बलराम जाट संदीप पाड़ीवाल एवं जितेंद्र पांचाल की उपस्थिति में राजेंद्र सिंह सोलंकी एवं जुझार केवट इंगोरिया ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया।

Author: Dainik Awantika